Rohit Sharma has brought up his 43rd ODI fifty and has upped the scoring rate. Both batsmen are now part of a record opening partnership for India against Pakistan in World Cup after they went past 100 runs. Rohit has been the aggressor so far while Rahul is providing perfect support from the other end. Earlier, Pakistan captain Sarfaraz Ahmed won the toss and opted to bowl first in Manchester.
शुरुआती कुछ ओवर्स में धीमी और संयमित शुरुआत देने के बाद दोनों ही ओपनर्स के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। 10वें ओवर में इस जोड़ी ने 50 रन पूरे किए। इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी दो बार रन आउट के सुनहरे मौके गंवा चुके थे। एक बार आंख जमने के बाद रोहित ने गेयर शिफ्ट करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित की यह मौजूदा विश्व कप और वन-डे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी फिफ्टी है। 17.3 ओवर्स में रोहित-राहुल ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।
#WorldCup2019 #INDvsPAK #RohitSharma #KLRahul